यदि आप पहली बार माँ बनी हैं, तो स्तनों में दूध आने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है। अगर यह आपका दूसरा या तीसरा शिशु है, तो दूध पहले भी आ सकता है। शिशु के जन्म के दो से तीन दिन बाद आपके स्तन भरे हुए लगने लगेंगे, यह संकेत है कि दूध आने लगा है। जो हॉर्मोन आपके शरीर को स्तनदूध का उत्पादन करने के लिए कहता है, उसे प्रोलैक्टिन कहा जाता है। पूरी गर्भावस्था के दौरान आपके शरीर में इस हॉर्मोन का स्तर बढ़ रहा होता है। हालांकि, आपकी अपरा (प्लेसेंटा) के हॉर्मोन (विशेषकर प्रोजेस्टीरोन हॉर्मोन) आपके शरीर को प्रोलैक्टिन के प्रति प्रतिक्रिया करने से रोकते हैं। इसका मतलब है कि आप तब तक दूध का उत्पादन नहीं कर सकती, जब तक आपके शिशु का जन्म नहीं हो जाता और प्लेसेंटा के हॉर्मोन आपके शरीर से निकल नहीं जाते। हो सकता है गर्भावस्था के दौरान आपके स्तनों से थोड़े दूध का रिसाव हुआ हो। यह गाढ़ा, मलाईदार पहला दूध होता है, जिसे कोलोस्ट्रम कहा जाता है। गर्भावस्था के मध्य से यह आपके स्तनों में बनने लगता है। आपका दूध आने से पहले के दिनों में यह कोलोस्ट्रम ही आपके शिशु को सभी जरुरी पोषण प्रदान करेगा।
#PregnancyMeStanSeDoodhKabAataHai