कहानी Maulana Fazal Rehman की, जिन्होंने Imran Khan की सरकार की नींव को हिला दिया

Jansatta 2022-04-05

Views 16

Imran Khan: पाकिस्तान में इमरान खान के सामने तख्तापलट का संकट जिस एक इंसान ने खड़ा किया वो नाम है मौलाना फजलुर रहमान (Maulana Fazal Rehman), इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (Imran Khan No Trust Vote) का आना और उनके सांसदों का टूट जाना ये सब महज एक या दो महीने में नहीं हुआ. उसकी पटकथा इमरान खान के सत्ता में बैठने के कुछ ही वक्त बाद लिखनी शुरू हो गई थी और इस कहानी को लिख रहे थे जमात उलेमा ए इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान. आज आपको फजलुर रहमान की कहानी दिखाते हैं.

Share This Video


Download

  
Report form