शादी के 11 साल बाद घर में नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजने के बाद कपल की खुशी सातवें आसमान पर है। इस खबर के बाद से ही फैंस से लेकर स्टार्स तक हर कोई इस कपल को बधाई दे रहा है। हर कोई देबीना की नन्हीं परी को झलक देखने को बेताब है। वहीं अब कपल की लाडली की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो इस समय चर्चा में हैं।
#Debinabonerjee #Gurmeetchaudhary #Babygirlfirstpic