#Jhajjar #Beri #Dubaldhan #ShotDead #Women #Murder
Haryana के Jhajjar में Sunday Evening को Dubaldhan Village में Returning Home After Dumping Garbage एक Women की Shot Dead कर दी गई। महिला के साथ उसकी 9 साल की Daughter भी थी, जो कि crime के बाद बुरी तरह से डरी हुई है। Murder का आरोप neighborhood youth पर है, जोकि वारदात के बाद से फरार है। मौके पर पहुंची Beri Thana Polic ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया।