Emergency in Sri Lanka: President of Sri Lanka Gotabaya Rajapaksa has declared emergency in the country. Due to which the security forces have got the right to arrest and detain suspects. The President has declared a state of emergency in Sri Lanka at a time when it is facing economic crisis. This decision has been taken to control the situation in Sri Lanka.
श्रीलंका में आपातकाल: लंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है. जिससे सिक्योरिटी फोर्सेज़ को संदिग्धों को गिरफ्तार करने और हिरासत में लेने काअधिकार मिल गया है.श्रीलंका में राष्ट्रपति ने आपातकाल का ऐलान ऐसे समय में किया है जब आर्थिक संकट से जूझ रहा है. श्रीलंका में स्थिति को काबू में करने के लिए ये फैसला लिया गया है.
#SriLankaInEmergency #GotabayaRajapaksa #Oneindiahindi
sri lanka, Emergency in Sri Lanka, Gotabaya Rajapaksa, sri lanka news, sri lanka protest, श्रीलंका, श्रीलंका में आपातकाल, श्रीलंका में इमरजेंसी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़