Ramadan 2022: रमजान में हमबिस्तरी करना कैसा है | रमजान में हमबिस्तरी का तरीका | Boldsky

Boldsky 2022-04-01

Views 376

इस समय रमज़ान का पाक महीना चल रहा है. रमज़ान के पाक महीने को दुनिया में सबसे पवित्र महीना माना जाता है. रमज़ान के महीने में मुसलमान रोज़ा रखते हैं और रोज़े के दौरान उन्हें केवल खुदा की इबादत करनी होती हैं वह केवल खुदा को अपना समय दे सकते हैं इसके अलावा किसी को नहीं. खुदा की इबादत के अलावा मुसलमान इस दौरान कुछ नहीं कर सकतज. रमज़ान के महीने में रोज़े के वक्त लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल होते हैं और उन्ही में एक सवाल ये भी होता है कि क्या रोज़े के दौरान मिया-बीवी हमबिस्तर हो सकते हैं..? इस तरह के सवाल का जवाब यह बताया गया है कि जब रमज़ान का पाक महीना हो और आपने रोज़ा रखा है तो आप हमबिस्तर नहीं हो सकते. जी हाँ, क्योंकि रमजान का पावन पर्व केवल अल्लाह की इबादत के लिए होता है और उस वक्त केवल अल्लाह की इबादत ही करनी चाहिए.रमजान के पाक महीने में मिया-बीवी हमबिस्तर नहीं हो सकते. ऐसा भी कहा जाता है कि रमजान के दौरान अगर मिया-बीवी को हमबिस्तर होना है तो वह रोजा खोलने के बाद और रोजा रखने के पहले तक यानी सहर तक ही यह कर सकते है उसके बाद नहीं. रमजान में अगर मिया-बीवी हमबिस्तर होते है तो उन्हें नहाना बहुत जरुरी है वह बिना नहाए रमज़ान के दौरान पवित्र नहीं माने जाएंगे.

#Ramadan2022

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS