नवरात्रि में माता के पूजन में कलश स्थापना का काफी महत्व माना जाता है, लेकिन कई लोग घर से बाहर होने या किसी कारणवश कलश स्थापना नहीं कर सकते क्योंकि उसके नियम बहुत कठिन होते है। ऐसे में आज हम आपको इस वीडियो में बताएंगे कि बिना कलश स्थापना किए किस विधि से नरवरात्रि में माता का पूजन किया जा सकता है।
#Chaitanavratri2022 #Pujavidgi #Kalashstaphana