घर में अचानक भड़की आग, जीवन भर की जमापूंजी स्वाह | Fire In Gushaini Kullu Himachal |

Amar Ujala 2022-04-01

Views 9

कुल्लू जिले में बंजार की तीर्थन घाटी गुशैणी के शरची में गुरुवार देर रात 18 कमरों का एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। इसमें एक गाय भी जिंदा जल गई। अग्रिकांड में लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। रात करीब डेढ़ बजे लगी आग के समय परिवार के सदस्य ऊपरी मंजिल में सोए हुए थे। आग देखकर सभी घर से बाहर निकल गए। इस दौरान गांववासी भी घटना स्थल की ओर दौड़े। आग को बुझाने और धरातल की मंजिल में बंधी गाय को बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में मकान राख के ढेर में बदल गया। इस अग्निकांड में परिवार का सोना-चांदी समेत जीवन भर की जमापूंजी राख हो गई है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS