#Chitranavratri2022 #HinduCalendar #Shaktipeeth #DevikoopBhadrakaliTemple #kurukshetra #MaaDurga
Chaitra Navratri 2 April को शुरू होंगे। Haryana के एकमात्र Shaktipeeth Devikoop Bhadrakali Temple के 108 फुट ऊंचे शिखर से भव्य Fireworks की जाएगी। इसके लिए मंदिर में Delhi से Pataka कारीगरों के छह सदस्यों की टीम आई है। पटाखों को गुंबद पर लगाने का काम तेजी से चल रहा है।पीठध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि कोरोना के चलते दो साल से नवरात्र पर आनलाइन आरती और पूजन पर जोर दिया जाता था। पिछली बार कुछ छूट मिलने पर कार्यक्रम किया गया था। इस बार नवरात्र खास तरह से मनाया जाएगा।