पेड़ू यानि पेल्विक हमारे पेट का सबसे निचला हिस्सा होता है। इस हिस्से में मूत्राशय, अंडाशयन और गर्भाशय जैसे अंग मौजूद होते हैं। पेट के इन अंगों या फिर आसपासकी मांसपेशियों, हड्डियों, तंत्रिका तंत्र और रक्त वाहिनियों में होने वाले दर्द को पेल्विक पेन कहते हैं।
#pedumedardkyuhotahai #petkenichlehissemedard #petkenichlehissemedard