#Haryana #KMP #KGP #Highway #Expressway #IllegalCuts #Closed
Haryana में Kundli-Manesar-Palwal KMP व Kundli-Ghaziabad-Palwal (kGP) expressway पर All Illegal Cuts Closed होंगे। इसके लिए Sonipat के Additional Deputy Commissioner Shantanu Sharma ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध कट के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाए, ताकि आगे लोग इन कटों को न खोलें और सड़क पर यात्रा करने वाले लोगों को Accident से बचाया जा सके।