#Punjab #Amritsar #Gender #Changed #Marriage
Punjab के Amritsar में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां Marriage का झांसा देकर एक युवक ने अपने ही Frienत Ravi को Boy से Girl बनवा दिया और बाद में Marriage कर उसको अपनों से अलग कर दिया। लेकिन कुछ दिनों बाद अर्जुन ने उसे छोड़ दिया और अब वह उसे किन्नरों के हवाले करने चाहता है। फिलहाल मामला अब पुलिस के पास है और पुलिस रवि जो कि अब रिया है उसे इंसाफ दिलवाने की बात कर रही है।