सीकर/पाटन. सीकर के पाटन थाना इलाके के रायपुरा गांव के एककुएं में एक महिला व पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इनमें पुरुष का शव 8 से 10 दिन व महिला का शव 2 से 3 महीने पुराना बताया जा रहा है। लगभग कंकाल में तब्दील हुआ महिला का शव तो टुकड़े- टुकड़े होने पर आधा ही निकाला जा सका है।