अशोकनगर के श्याम केवट को दो सांडों की लड़ान में कूदना भारी पड़ गया। सांड के सींग से घायल होने के बाद श्याम को भोपाल में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराना पड़ा। जहां वह चिकनगुनिया रिपोर्ट पॉजिटिव आ गए। इस घटना को देखकर तो एक ही बात याद आती है कि आसमान से टपके खजूर में अटके।