रीवा (Rewa News) के होनहार छात्र हर्ष वाजपेई (Harsh Vajpayee) ने कुछ ऐसा कर दिखाया है...कि पीएम मोदी (PM Modi) ने उन्हें मिलने के लिए बुला लिया है....दरअसल स्कूल (School Student) में पढ़ने वाले हर्ष ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है कि कोई भी व्यक्ति कहीं से भी अपने लोगों के हेल्थ जान (Free Health Checkup) सकता है....हर्ष के हुनर को देखते उन्हें परीक्षा पे चर्चा 2022 (Pariksha Pe Charcha 2022) के लिए चुना गया है, जिसमें उन्हें पीएम (PM Modi) से मिलने का मौका मिलेगा..