लगातार जांघ में दर्द से Heart Attack का खतरा कैसे, Palmonary Embolism क्या है | Boldsky

Boldsky 2022-03-26

Views 96

if you suddenly feel more pain in the thighs or calves, then you should be careful. Contact a doctor immediately. Actually, clots forming in the blood may be responsible behind this pain.Actually, blood clots are formed when there is pain in the thigh or calf. In such a situation, the flow of blood in front of him starts getting obstructed and pain is experienced. However, little blood flow continues even after this. If these clots along with the blood flow reach the arteries coming out of the heart, which carry blood to the lungs, then it can obstruct the blood reaching the lungs.According to the doctor, it may take one to two days for these blood clots to reach the heart from the thigh. However, this time may vary according to the patient.

लगातार जांघ या पिंडलियों में अचानक ज्यादा दर्द महसूस हो रहा है तो आप सावधान हो जाइए। किसी डॉक्टर से तत्काल संपर्क करें। दरअसल, इस दर्द के पीछे खून में बन रहे थक्के जिम्मेदार हो सकते हैं। इनकी वजह से 24 से 48 घंटे में मरीज की मौत भी हो सकती है। इस तरह के मामलों में मृत्यु दर करीब 50 प्रतिशत है। यानी हर दूसरा मरीज अपनी जान गंवा रहा है, जबकि सही समय पर इलाज मिलने से जिंदगी बचाई जा सकती है।दोनों पैरों में सूजन और हल्का दर्द होना सामान्य बीमारी है। यह शरीर का वजन ज्यादा और शारीरिक क्रियाएं कम होने के कारण हो सकता है। थोड़ा व्यायाम करके, शरीर के इन हिस्सों में मालिश करवाकर और कुछ दवाएं लेकर इसे ठीक किया जा सकता है। डॉक्टर के मुताबिक, खून के इन थक्कों को जांघ से हृदय तक पहुंचने में एक से दो दिन का समय लग सकता है। हालांकि, मरीज के हिसाब से यह समय अलग हो सकता है। इनके कारण मरीज की अचानक मौत भी हो सकती है, जबकि सही समय पर खतरा पहचाने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। दरअसल, इसे हृदय रोग से जुड़ी एक बीमारी माना जाता है। वैज्ञानिक भाषा में इसे पल्मोनरी एम्बोलिज्म कहते हैं।

#PalmonaryEmbolismKyaHai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS