सपने हमारी लाइफ का हिस्सा होते हैं. साइकॉलोजी (psychology) कहती है कि सभी लोग रोज पूरे दिन में कुछ न कुछ देखते हैं. जो उनके दिमाग में कही न कही स्टोर हो जाता है. फिर, पूरे दिन में उन्हीं घटनाओं का असर उन्हें सोते टाइम सपने के रूप में नजर आता है. कई बार ऐसा होता है कि सपने सार्थक दिखते हैं तो कई बार बेतुके भी होते हैं. लेकिन, अगर वहीं स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) की मानें तो हर सपने का एक अर्थ होता है, जो हमें फ्यूचर में आने वाली परिस्थितियों का संकेत देता है. खासतौर से जो सपने ब्रह्म मुहूर्त में दिखते हैं, वे अक्सर सच हो जाते हैं. तो, चलिए जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र के मुताबिक उन सपनों के बारे में जो आने वाली मुश्किलों का इशारा हो सकते हैं.
#DreamAnalysis #DreamMeaning #DreamInterpretation #NewsNation