पश्चिम बंगाल की बीरभूम घटना की संसद से लेकर सड़क तक आलोचना हो रही है.... इस दौरान बंगाल सरकार और बंगाल गवर्नर के बीच भी संघर्ष चल रहा है... जहां एक तरफ टीएमसी के नेता गृहमंत्री से मुलाकात कर राज्यपाल को हटाने की मांग कर रहे है... तो वही दूसरी तरफ गवर्नर धनखड़ बीरभूम की हिंसा को सरकार की लापरवाही बता लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं...