The politics of Uttar Pradesh is such that it removes the sweat of good political fanatics. It is not a matter of everyone to cultivate the equations here, this is the state, which also tests the political skills of the big leaders of politics. Only appeared. Here the BJP waved the victory flag, but seeing the strength with which the Samajwadi Party, which was the main challenger, despite losing, there has been a wave of enthusiasm in the red-cap stripes.
उत्तर प्रदेश की राजनीति ऐसी है, जो अच्छे-अच्छे राजनीतिक धुरंधरों के पसीने छुड़ा देती है। यहां के समीकरणों को साधना हर किसी के बस की भी बात नहीं, ये वो प्रदेश है, जो सियासत के बड़े-बड़े पुरोधाओँ के राजनीतिक कौशल की भी परीक्षा ले डालती है।उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भी ज़मीनी हालात कुछ-कुछ वैसे ही नज़र आए। यहां विजय पताका तो बीजेपी ने लहराई, लेकिन हारते हुए भी मुख्य चैलेंजर रही समाजवादी पार्टी ने जिस जिस मजबूती से पकड़ जमाई उसे देखते हुए लाल-टोपी धारियों में जोश की तरंग भर गई है।
#AkhileshYadavResign #Azamgarh #oneindiahindi