Onion is a vegetable that is used to make all kinds of vegetables. Onion not only enhances the taste of food but also gives innumerable benefits to health. Apart from making a vegetable, onion is eaten raw as a salad. Of course, the taste of onion is a bit pungent and a little smell, but believe me, it is a storehouse of properties for health.
प्याज (Onion) एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल हर तरह की सब्जी को बनाने के लिए किया जाता है। प्याज सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाती बल्कि सेहत को अनगिनत फायदे भी देती है। सब्जी बनाने के अलावा प्याज को सलाद के रूप में कच्चा खाया जाता है। प्याज का स्वाद बेशक थोड़ा तीखा और थोड़ी स्मेल होती है लेकिन यकीन मानिए यह सेहत के लिए गुणों का भंडार है।
#ankuritpyajkefayde #ankuritpyaj #sproutedonion