Election : बॉलीवुड में बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा अब आसनसोल से लोकसभा का उप चुनाव टीएमसी की टिकट पर लड़ेंगे...... ऐसे में बीजेपी शत्रुघ्न सिन्हा पर हमलावर हो गई है.... उन पर बाहरी का आरोप लगाकर विरोध कर रही है.... इस सवाल पर बिहारी बाबू ने पलटवार किया है.... उन्होंने कहा है कि.... पीएम मोदी काशी से चुनाव लड़ सकते है तो, मै आसनसोल से क्यों नहीं लड़ सकता....