#MLCElection2022 #BJPCandidatesList #UPMLC
यूपी विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकरण क्षेत्र की 36 सीटों के चुनाव में भाजपा ने ठाकुर और पिछड़ा कार्ड खेला है। पार्टी की ओर से शनिवार को घोषित पहले चरण के 30 उम्मीदवारों की सूची में 12 ठाकुर, 9 पिछड़े, 5 ब्राह्मण, 3 वैश्य और 1कायस्थ को टिकट दिया गया है। पार्टी ने विधान परिषद चुनाव में अपने कैडर को मौका दिया है वहीं सपा और कांग्रेस से आए नेताओं पर भी भरोसा जताया है। पार्टी ने पिछड़े वर्ग में भी सभी प्रमुख जातियों को साधने का प्रयास किया है। साथ ही विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित रहे नेताओं को भी उच्च सदन में भेजने का रास्ता साफ किया है। बता दे कि प्रदेश में भाजपा के राजनीतिक इतिहास में पहली बार ऐसा मौका है जब पार्टी अपने कैडर को उच्च सदन में प्रतिनिधित्व का अधिक से अधिक मौका दे सकती है।