#OverloadedDumper #Nuh #Collided #Crushed #10peopleInjured #2Died #Meewat #Accident
Nuh जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां Police के Challan से बचने के लिए भागे तेज रफ्तार Overloaded Dumper ने पहले एक कंपनी की कर्मचारी लेकर जा रही Bus को collided दिया। वहीं दो अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लिया। हादसे में एक Children और Elderly की मौत की सूचना है, वहीं Amazon Company की Bus में सवार 10 से अधिक कर्मचारी Injured हुए हैं। जानकारी के अुनसार नूंह जिले के Salamba Village के पास Meewat Police की टीम एक Overloaded Dumper के पीछे लगी थी।