#chemicalFreeGulal #HappyHoli #MakingGulal
अमर उजाला का चुनावी रथ Hathras पहुंचा। जहां रंग कारोबारियों ने खास बातचीत में बताया,कि पिछले दो सालों में कोरोना काल के दौरान रंग खेलना कम हुआ हैं,जिससे 50 प्रतिशत तक व्यापार में कमी आई है। हालांकि हाथरस में कुटीर उद्योग क्षेत्र के अंदर तेजी आई है। साथ ही हमने अरारोट से गुलाल बनाने की प्रक्रिया को भी जाना।