Kapil Sharma has become a fitness freak these days. Kapil has once again started focusing on his health. Along with this, he is also engaged in spending time alone these days. After working out in the gym early in the morning, now Kapil Sharma has set out on a journey with his bike. Kapil has also shared the video of this bike ride.Kapil Sharma has shared a reel on his Instagram account. In this video, Kapil Sharma is seen riding his bullet bike. Wearing a yellow T-shirt and black pants, Kapil Sharma is enjoying his bike ride. He is wearing a black helmet for safety on his head. In the video, he can be seen riding a bike on an empty road. This video is very relaxing and seeing Kapil's face it is clear that he is feeling quite relaxed while riding a bike.
कपिल शर्मा इन दिनों फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. कपिल ने एक बार फिर अपनी हेल्थ पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. साथ ही वह इन दिनों अकेले समय बिताने में भी लगे हुए हैं. सुबह-सुबह जिम में वर्कआउट करने के बाद अब कपिल शर्मा अपनी बाइक लेकर सफर पर निकल पड़े हैं. कपिल ने इस बाइक राइड की वीडियो भी शेयर की है. कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की है. इस वीडियो में कपिल शर्मा अपनी बुलेट बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. येलो टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहने कपिल शर्मा अपनी बाइक राइड को एन्जॉय कर रहे हैं. उन्होंने सिर पर सेफ्टी के लिए काला हेलमेट लगाया हुआ है. वीडियो में उन्हें खाली रोड पर बाइक चलाते देखा जा सकता है. यह वीडियो काफी सुकून देने वाला है और कपिल के चेहरे को देखकर साफ है कि वह बाइक चलाते हुए काफी रिलैक्स महसूस कर रहे हैं. फैंस ले रहे कपिल के मजे कपिल शर्मा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अपनी फेवरेट बाइक पर सुबह-सुबह राइड एन्जॉय कर रहा हूं.' ये बाइक राइड कपिल शर्मा ने भुवनेश्वर में की है. कपिल का वीडियो देखकर कुछ फैंस उनके मजे भी ले रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, 'अक्षय कुमार से प्रेरित हो गए हो.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'आप इतनी जल्दी उठ गए? सब अक्षय सर की संगत का असर है.' कुछ फैंस ने कपिल शर्मा का ओडिशा में स्वागत भी किया है.
#KapilSharmaBikeRideVideoViral