#SapnaChaudhary #HealthUpdate #Hospital #Video #HaryanviDancer #SocialMedia #DancingQueen
Haryana की Famous Singer and Dancer Sapna Choudhary sick होने की वजह से Hospital में भर्ती हैं। बीते कुछ दिनों पहले ही, Sapna ने Social Media पर एक Post Share कर जानकारी दी थी कि उनकी Health ठीक नहीं है और इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया से Break लेने की बात भी कही थी। वहीं, अब सपना चौधरी ने एक Video Share किया है, जिसमें उन्होंने अपनी Health Update की जानकारी दी है। इस वीडियो को देखने के बाद साफ पता चला है कि सपना की तबीयत ज्यादा ही खराब हो गई है।