Holi 2022: होली का वर्णन अनेक पुरातन धार्मिक पुस्तकों में मिलता है. होली के बारे में कई कथाएं प्रचलित हैं. होली में ऐसे तो कई पेय पदार्थों का इस्तेमाल होता है. लेकिन भांग या भांग वाली ठंडाई (Bhaang or Bhaang Waali Thandai) का प्रचलन सबसे अधिक है. अक्सर लोग भांग को नशे के तौर पर लेते हैं पर असल में इसके पीछे न सिर्फ धार्मिक बल्कि सेहत से जुड़े कई दिलचस्प तथ्य हैं.
#Holi2022 #SignificanceOfBhangInHoli #BhangInHoli #ThandaiInHoli