Ram Mandir ka nirmam with Mahendra Pratap Singh Episode-78
अयोध्या में खूबसूरत राममंदिर Ram Mandir का निर्माण कार्य जारी है। नींव के निर्माण के बाद अब मंदिर के फर्श floor को बनाने का काम चल रहा है। इसमें कर्नाटक के मजबूत ग्रेनाइट पत्थरों की चार लेयर बिछायी जाएगी। अब तक पहली लेयर बिछाने का काम पूरा गया है। राममंदिर निर्माण ट्रस्ट ने गर्भगृह की फर्श के निर्माण कार्य को 15 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। राममंदिर का निर्माण के इस विशेष शो में आइए जानते हैं कैसे हो रहा है मंदिर निर्माण...।