Double Agent Spy: रूस-यूक्रेन जंग के बीच पूर्व रशियन जासूस आलिया रोजा ने अपने मुल्क रूस के खिलाफ ही कई खुलासे किये हैं। आलिया के बयानों के बाद प्रथम विश्वयुद्ध की मशहूर जासूस मातेहारी से लेकर भारत की माधुरी गुप्ता तक, ऐसे कई नाम फिर से सुर्खियों में आ गये, जिन पर जासूसी की दुनिया में डबल क्रॉस करने के इल्ज़ाम लगे हैं। एक नजर दुनिया के कुछ मशहूर डबल एजेंट्स पर...