Former US President Barack Obama said on Sunday he had tested positive for Covid -19 and was feeling fine other than a scratchy throat. "I've had a scratchy throat for a couple days, but am feeling fine otherwise," Obama wrote on Twitter. "Michelle and I are grateful to be vaccinated and boosted, and she has tested negative."
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। ओबामा का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव (Covid -19 Positive) आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी। बराक ओबामा ने कहा कि मैंने कोविड टेस्ट कराया. डॉक्टर्स के मुताबिक मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. बराक ओबामा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे गले में खराश है. लेकिन मैं फिलहाल बहुत हद तक ठीक महसूस कर रहा हूं.
#covid19 #BarackObama #coronapositive