#MP #Jabalpur #DumanaAirPort
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह अलायंस एयर का विमान हादसे का शिकार हो गया। राहत की बात यह है कि विमान में दिल्ली से जबलपुर आए 55 यात्रियों को कुछ नहीं हुआ। दरअसल, विमान लैंडिंग के दौरान फिसलकर रनवे से बाहर हो गया था। वहीं पायलटों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बाद में विमान को रनवे पर लेकर आए। बता दे कि लैंडिंग के तुरंत बाद विमान अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर चला गया। जिसके चलते विमान में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे के चलते इससे विमान के अगले हिस्से में लगे लैंडिंग फ्रंट व्हील बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए