Aam Aadmi Party's bat has become bat in Punjab. AAP has captured the politics of Punjab by defeating the old parties. With this, the hard work of Punjab CM Candidate Bhagwant Mann paid off. This is the same Bhagwant Mann who had left his family for politics. That same Bhagwant will now wave a new flag in the politics of Punjab.Bhagwant Mann saw big ups and downs in his personal life to carry the entire burden of Punjab on his shoulders. His decision was also criticized when he decided to leave the family, giving priority to politics. He got trolled badly. Know the story of Bhagwant's divorce in this report.Bhagwant Mann's family was disintegrated in 2015. Bhagwant Mann was divorced from his wife Inderjit Kaur. Bhagwant Mann has two children. They but do you know their children do not talk to them. This was disclosed by Bhagwant Mann himself in an interview.
आम आदमी पार्टी की पंजाब में बल्ले बल्ले हो गई है. बरसों पुरानी पार्टियों को पछाड़ AAP ने पंजाब की सियासत पर कब्जा जमा लिया है. इसी के साथ पंजाब के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान की मेहनत रंग लाई. ये वही भगवंत मान हैं जिन्होंने राजनीति के लिए अपने परिवार का त्याग कर दिया था. वो ही भगवंत अब पंजाब की राजनीति में नया परचम लहराएंगे.पंजाब का पूरा भार अपने कंधों पर उठाने के लिए भगवंत मान ने निजी जिंदगी में बड़े उतार चढ़ाव देखे. उनके इस फैसले की भी आलोचना की गई जब उन्होंने राजनीति को प्राथमिकता देते हुए परिवार को छोड़ने की ठानी. वे बुरी तरह ट्रोल हुए. इस रिपोर्ट में जानते हैं भगवंत की तलाक का किस्सा.2015 में भगवंत मान का परिवार बिखर गया था. भगवंत मान का उनकी पत्नी इंदरजीत कौर से तलाक हुआ था. भगवंत मान के दो बच्चे हैं. वे लेकिन क्या आपको मालूम है उनके बच्चे उनसे बात नहीं करते. इसका खुलासा खुद भगवंत मान ने एक इंटरव्यू में किया था.उनके मुताबिक, उनकी बच्चों से फोन पर बात नहीं होती. भगवंत ने खुद माना कि परिवार को समय न दे पाने के चलते उनकी पत्नी ने उनसे दूरी बना ली. फिर आपसी सहमति से दोनों का तलाक हुआ. भगवंत शादी टूटने के बाद पंजाब को ही अपना परिवार बताते हैं.
#BhagwantMannFamilyMember