Esha Gupta का Bodysuit में Hot Look Viral, Killer Pose पर फिदा Fans Watch Video | Boldsky

Boldsky 2022-03-11

Views 67

Bollywood actress Esha Gupta may be away from the big screen, but remains very active on social media. Esha Gupta often gets photoshoots done and also shares photos related to it on social media. Now Esha has once again shared a more sexy-photo on Instagram. Esha Gupta is looking amazing in this photo.Isha has posted a photo of her on Instagram. In this photo, Isha can be seen lying on the sofa. He is wearing a very beautiful body suit with full sleeves. There are many stars on this bodysuit. With this, Isha is wearing knee high black boots. This avatar of Isha is absolutely cool. In this photo, she is posing looking at the camera in a salty style.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ईशा गुप्ता अक्सर फोटोशूट करवाती हैं और इससे जुड़ी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं. अब ईशा ने एक बार फिर हद से ज्यादा सेक्सी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है. इस फोटो में ईशा गुप्ता कमाल लग रही हैं.ईशा ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस फोटो में ईशा को सोफे पर लेटे देखा जा सकता है. उन्होंने फुल स्लीव्स वाला बेहद सुंदर बॉडी सूट पहना हुआ है. इस बॉडीसूट पर ढेरों सितारे बने हुए हैं. इसके साथ ईशा ने नी हाई ब्लैक बूट्स पहने हैं. ईशा का यह अवतार एकदम बिंदास है. इस फोटो में वह सल्ट्री अंदाज में कैमरा को देखते हुए पोज दे रही हैं.ईशा ने अपने इस बोल्ड अवतार को न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. वहीं बालों को खुला छोड़ा है. ईशा के इस लुक को देख फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. लाखों लाइक्स के साथ कमेंट सेक्शंस में उनकी खूब तारीफें भी हो रही हैं. ईशा के फोटो पर एक फैन ने कमेंट किया, 'वाओ.' एक और ने लिखा, 'जबरदस्त.' वहीं कई ने हार्ट इमोजी और फायर इमोजी शेयर कर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं.

#EshaGuptaBodysuitHotLook

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS