After kidney failure or donation, a person can survive with the help of one kidney. But, have you ever heard that a person has 3 kidneys. According to scientists, it is not surprising to find 3 kidneys in a person's body. One out of every 100 people may have 3 kidneys. However, such people can lead a completely normal and healthy life.
किडनी फेल या दान करने के बाद व्यक्ति एक किडनी के सहारे जिंदा रह सकता है। मगर, क्या आपने कभी सुना है कि किसी व्यक्ति के पास 3 किडनियां हो। वैज्ञानिकों की मानें तो किसी व्यक्ति के शरीर में 3 किडनी मिलना कोई हैरानी की बात नहीं है। हर 100 में से एक व्यक्ति की 3 किडनी हो सकती है। हालांकि ऐसे लोग एकदम सामान्य और स्वस्थ जिंदगी जी सकते है।
#SpuernumeraryKidney #Kidney