Bollywood actors Hrithik Roshan and Saba Azad are in the headlines these days. Ever since the two were spotted together outside a restaurant in Mumbai, there is talk of both of them being in a relationship. Hand in hand, both have been spotted many times now. Hrithik's family is seen spending quality time with Saba Azad. A few days ago, Hrithik had also sent home-cooked food for Saba, about which Saba shared a post. There was also a good bonding of Saba and Hrithik's ex-wife Suzanne. The process of meeting both of them in this way is intensifying the rumors of marriage. However, neither of them has given any clarification regarding this secret relationship. Now Hrithik's friend has disclosed about the marriage of both. A close friend of Hrithik and Saba said, "Both like each other. Hrithik's family has liked Saba a lot. Like Hrithik, the family loves Saba's music work. Very fond of it. Don't want to rush things.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सबा आजाद आजकल सुर्खियों में आए हुए हैं. मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर जबसे दोनों साथ में स्पॉट हुए हैं, तभी से दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चा हो रही है. हाथों में हाथ डाले दोनों अब तो कई बार स्पॉट हो चुके हैं. ऋतिक का परिवार, सबा आजाद के साथ क्वालिटी टाइम बिताता नजर आता है. कुछ दिनों पहले सबा के लिए ऋतिक ने घर का बना खाना भी भेजा था, जिसको लेकर सबा ने एक पोस्ट शेयर की थी. सबा और ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन की भी अच्छी खासी बॉन्डिंग देखने को मिली. दोनों का इस तरह मिलने का सिलसिला शादी की अफवाहों को तेज कर रहा है. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने इस सीक्रेट रिलेशनशिप को लेकर कोई सफाई नहीं दी है. अब ऋतिक के दोस्त ने दोनों की शादी को लेकर खुलासा किया है. ऋतिक और सबा के करीबी दोस्त ने बताया, "दोनों ही एक-दूसरे को पसंद करते हैं. ऋतिक के परिवार को सबा काफी पसंद आई हैं. ऋतिक की ही तरह, परिवार सबा के म्यूजिक वर्क को काफी पसंद करता है. हाल ही में जब सबा आजाद, ऋतिक के घर गईं तो उन्होंने वहां सिंगिंग के साथ छोटा सा एक म्यूजिक सेशन भी किया. ऋतिक और उनके परिवार ने इसे काफी एन्जॉय किया. ऋतिक और सबा साथ हैं, लेकिन वह किसी भी चीज को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं."
#HrithikRoshanSabaAzadMarriage