Mission Majnu में Sidharth Malhotra के साथ रोमांस करती नजर आएंगी Rashmika Mandanna

NN Bollywood 2022-03-09

Views 19

कोरोना वायरस महामारी ( Covid Pandemic ) की वजह से बॉलीवुड ( Bollywood ) फिल्म इंडस्ट्री को लगातार अपनी फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव करना पड़ रहा है। सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे स्टार्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव कर चुके हैं और अब बारी नई जनरेशन के स्टार्स की है। बीते साल 'शेरशाह' ( Shershaah ) जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी देने वाले कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मजनू' ( Mission Majnu ) की रिलीज डेट में बदलाव करने का फैसला लिया है। जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ( Taran Adarsh ) ने कुछ देर पहले ही अपने ट्वीट में इस बात पर पक्की मुहर लगाई है। तरण आदर्श ने ट्वीट में लिखा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra ) की अपकमिंग मूवी 'मिशन मजनू' अब 10 जून 2022 के दिन रिलीज होगी।
#missionmajnu #missionmajnutrailer #sidharthmalhotra #BollywoodNews
 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS