Volkswagen Virtus को ग्लोबल स्तर पर पेश कर दिया गया है, यह कंपनी की भारतीय बाजार में नई मॉडल होने वाली है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. Volkswagen Virtus को शानदार डिजाईन के साथ साथ कई नए फीचर्स व उपकरण के साथ लाया जाना है और यह भारत में Vento की जगह लेने वाला है. Virtus की बुकिंग आज से डीलरशिप में शुरू कर दिया गया है।
अधिक जानकारी: https://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2022/volkswagen-virtus-revealed-booking-open-design-features-engine-safety-details-020802.html