#Jharkhand विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन और अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर #Congress विधायक अंबा प्रसाद का एक एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। में विधानसभा पहुंची। बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद घोड़े पर सवार होकर बेहद खास अंदाज में विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए पहुंचीं। उनके इस स्टाइल को देखकर हर कोई दंग रह गया। अंबा प्रसाद ने घोड़े पर सवार होकर महिलाओं के सशक्तीकरण का संदेश दिया। अंबा प्रसाद ने कहा कि हर महिला में दुर्गा, झांसी की रानी होती है, उसे हर चुनौती का डटकर सामना करना चाहिए।
#InternationalWomensday ##BudgetSession