बिग बॉस ओटीटी ( Bigg Boss OTT ) विनर दिव्या अग्रवाल ( Divya Agrawal ) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण सूद के साथ ब्रेकअप ( Breakup ) की अनाउंसमेंट कर दी है। एक लम्बे-चौड़े पोस्ट को शेयर करके दिव्या अग्रवाल ने अपने दिल की बात फैन्स के साथ शेयर की है। दिव्या अग्रवाल ने इस पोस्ट में साफ-साफ लिखा है कि जिंदगी में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं जब ऐसे फैसले लेना हमारी मजबूरी हो जाती है। दिव्या अग्रवाल की इस पोस्ट के साथ ही फैन्स का दिल टूट चुका है और अब इस मामले में एक्ट्रेस मधुरिमा रॉय ( Madhurima Roy ) का नाम जुड़ने लगा है।
#RakhiSawant #DivyaAgarwal #VarunSood #madhurimaroy