नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अपने जमाने के दिग्गज कलाकार हैं. उनकी एक्टिंग के लोग आज भी दीवाने हैं. वहीं, एक्टर नसीरुद्दीन ने 71 साल की उम्र में भी काम करना नहीं छोड़ा है. वो अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ-न-कुछ नया लेकर आते हैं. फैंस भी एक्टर के हर किरदार को खूब पसंद करते हैं. लेकिन इस बीच हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो एक बीमारी से जूझ रहे हैं. जिसके चलते वो एक ही शब्द को बार-बार दोहराते रहते हैं. एक्टर के बारे में ये सुनकर उनके फैंस हैरान हैं.
#NaseeruddinShah #Onomatomania #RatnaPathakShah #PankajKapur #BollywoodNews #EntertainmentNews