यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होना है, जिसके बाद 10 मार्च को वोटो की गिनती होगी। इससे पहले बीजेपी के दो दिग्गजों केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बीजेपी शासित सभी चार राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की सत्ता में वापसी का भरोसा जताया तो पंजाब में भी बेहतर नतीजों की उम्मीद जताई।