स्पिन गेंदों के बादशाह से जुड़ी जानें कुछ कंट्रोवर्सी बातें

News State UP UK 2022-03-05

Views 19

जहां एक तरफ आईपीएल की  तैयारियां चल रही हैं वहीँ दूसरी ओर खेल जगत से एक बुरी खबर सामने निकलकर आई. वो खिलाड़ी जो अपनी उँगलियों पर गेंद को नचाता था, वो खिलाड़ी जिसने अपनी गेंद को 90 डिग्री का टर्न दिया था, जिसे देख दुनिया चकमा खा गई, वह खिलाड़ी जिसे दुनिया स्पिन का बादशाह कहती है, सबके चहिते शेन वाॅर्न का निधन हो गया. इस खबर ने सभी का दिल दहला कर रख दिया लेकिन आज हम उनको याद करते हुए nn ससपोर्टस की तरफ से आपको शेन वाॅर्न की जिंदगी से रिलेटेड कुछ खास बातें आपको बताना चाहते हैं जो शायद आप उनके बारे में नन्ही जानते होंगे. विश्व क्रिकेट इतिहास में अगर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की बात की जाती है तो उसमें शेन वॉर्न का नाम सबसे ऊपर के नामों में आता है. और वहीं अगर खेल जगत में सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाले खिलाड़ी की बात करें तो उसमें भी shane warne का ही नाम आता है.विवादों के कारण उनको कई साल के लिए बैन भी किया जा चुका है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS