#Jind #Safidon #BusStand #Drugs
Jind के Safidon Bus Stand के सामने कट्टे में भारी मात्रा में Drugs बरामद हुआ है। कट्टा दुकान के बाहर लावारिस पड़ा हुआ मिला था। देखने में ऐसा लगता है कि कोई व्यक्ति नशे की खेप को लेकर पहुंचा और बस अड्डे के सामने दुकान के बाहर रख दिया।नशीला पदार्थ मिलने की सूचना मिलते ही शहर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और कट्टे को कब्जे में ले लिया। कट्टे का वजन लगभग 15 से 20 किलो ग्राम बताया जा रहा है। उसमें चरस और गांजा है। शहर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।