#Sonipat #Hanging #Sunil #Pinna #Crook #Suicide
Sonipat के Village Mohana में Notorious Crook Sunil उर्फ Pinna ने By Noose Suicide कर लिया ।Jail से Parole पर बाहर आया था और पांच महीने से पुलिस उसकी तलाश में थी। Hanging लगाने से पहले सुनील ने एक Video भी बनाया, जिसमें उसने गांव के ही एक युवक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।