South इंडस्ट्री में भी कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं Surveen Chawla

NN Bollywood 2022-03-05

Views 8

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर कास्टिंग काउच, बॉडी शेमिंग जैसी चीजें देखने को मिलती हैं. जहां शुरुआत में कई एक्ट्रेसेस के साथ इंडस्ट्री में काफी कुछ होता है. जिस बारे में जहां कुछ एक्ट्रेस शांत रह जाती हैं, जबकि कुछ एक्ट्रेस इस पर अपनी आवाज बुलंद करती हैं. आपको बता दें कि साउथ इंडस्ट्री भी इन चीजों से अछूती नहीं है. वहां भी महिलाओं के साथ घटिया हरकत की जाती है. जिस बारे में हाल ही में साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उनसे उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर घटिया सवाल पूछे गए थे. एक्ट्रेस से इस बारे में सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है.
#SurveenChawla #ActressSuveenChawla #CastingCouch #SouthFilmIndustryCastingCouch

Share This Video


Download

  
Report form