हरदोई, 03 मार्च: सांडी ब्लॉक के तेरा पुरसौली गांव निवासी वैशाली यादव अचानक से मीडिया की सुर्खियों में आ गई हैं। सुर्खियों में आने का कारण है कि वो तेरा पुरसौली की ग्राम प्रधान हैं और यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच में फंस गई हैं। तो वहीं, अब सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने वैशाली को गिरफ्तार कर लिया है। वैशाली की गिरफ्तारी की खबरों के बीच एसपी राजेश द्विवेदी ने इसका खंडन किया है। तो वहीं, वैशाली यादव ने भी खुद वीडियो जारी कर बताया कि उनकी गिरफ्तार नहीं हुई हैं और वह यूक्रेन से निकल चुकी हैं और इस वक्त रोमानिया में हैं।