भारत-पे कंपनी (BharatPe Company) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) का रिश्ता अब खत्म हो चुका है. शार्क टैंक इंडिया शो (shark tank india show) में बतौर शार्क शामिल हुए अशनीर का एक गालियों वाला ऑडियो वायरल हुआ था. इसी के बाद विवाद शुरू हुआ और उन्हें लंबी छुट्टियों पर भेज दिया गया और अब उन्हें कंपनी ही छोड़नी पड़ी है. हमारी रिपोर्ट में देखिए अशनीर की कहानी.