Priyanka Chopra's sister-in-law and Game of Thrones fame actress Sophie Turner is pregnant for the second time. This news was discussed for a long time. However, Sophie and her husband singer Joe Jonas have neither announced the second pregnancy nor posted any photos in any way. But how long can such things be hidden? Recently, Sophie was seen enjoying the waves of the sea with Joe.Sophie Turner and Joe Jonas enjoyed the holiday a lot. During this, Sophie was seen wearing trendy checkered two-piece Frankies bikini swimsuit and sun glasses.Sophie was seen flaunting her baby bump in a bikini. These pictures of Sophie running between the waves and towards the waves show a beautiful aspect of her pregnancy phase.
प्रियंका चोपड़ा की जेठानी और गेम ऑफ थ्रोन्स फेम एक्ट्रेस सोफी टर्नर दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. इस खबर की चर्चा पिछले काफी समय से थी. हालांकि सोफी और उनके हसबेंड सिंगर जो जोनस ने दूसरी प्रेग्नेंसी की ना अनाउंसमेंट की है और ना ही किसी तरह को कोई फोटो पोस्ट. पर इस तरह की बातें भला कितनी देर छिप सकती हैं. हाल ही में सोफी को जो के साथ समंदर की लहरों का मजा लेते देखा गया.सोफी टर्नर और जो जोनस ने होलिडे को खूब एंजॉय किया. इस दौरान सोफी ट्रेन्डी चेकर्ड टू-पीस फ्रैंकीज बिकिनी स्विमसूट और सन ग्लासेज पहने नजर आईं.बिकिनी में सोफी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं. लहरों के बीच और लहरों की तरफ दौड़ते सोफी की ये तस्वीरें उनके प्रेग्नेंसी फेज के एक खूबसूरत पहलू को दिखाते हैं.
#PriyankaChopraJethaniBabyBumpFlaunt