The sixth evacuation flight from Hungary’s capital Budapest carrying 240 Indian nationals who were stranded in Ukraine landed at the Delhi airport on February 28. Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi welcomed Indian nationals who were safely evacuated from Ukraine.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia ukraine war) का आज छठवां दिन है। राजधानी कीव (Kyiv)सहित कई शहरों में भीषण जंग जारी है। युद्ध के बीच दोनों देशों के बीच अब बातचीत भी जारी है । वहीं भारत (India) की चिंता वहां फंसे भारतीय नागरिक (Indian Citizens) हैं। ऐसे में यूक्रेन (Ukraine) से भारतीय छात्रों को लाने के प्रयासों में और तेजी आ गई है। यूक्रेन में फंसे 240 भारतीय नागरिकों को लेकर हंगरी (Hungary) की राजधानी बुडापेस्ट (Budapest) से छठी उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए भारतीय नागरिकों का स्वागत किया।
#RussiaUkraineWar #IndiansinUkraine #EvacuationFlight #Delhi