SootrDhar: साइंस के इंस्टीट्यूट में भ्रष्टाचार की कला की कहानी...| Anand Pandey |

The Sootr 2022-02-28

Views 56

सूत्रधार में आज देखिए कि भ्रष्टाचार कला है या विज्ञान। आपको ये समझना है तो मेपकास्ट यानी मप्र विज्ञान और प्रोद्योगिकी परिषद् इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है। मेपकास्ट है तो विज्ञान की संस्था, विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए इसका गठन किया गया था। लेकिन ये भ्रष्टाचार, अनियमितता और गड़बड़ियों की कला में ये माहिर हो चुकी है। नेशनल साइंस डे पर देखिए मेपकास्ट की महागड़बड़ियों पर द सूत्र की ये स्पेशल रिपोर्ट। वहीं, हमारी दूसरी स्टोरी में देखिए कि मौत बांटती सीहोर की जयश्री गायत्री फूड फैक्टरी का कारनामा। अब ये फैक्ट्री सीहोर के भगवानपुरा तालाब को भी प्रदूषित करने की तैयारी कर रही है। इस तालाब से सीहोर की आबादी को पेयजल की सप्लाई होती है। हमारी तीसरी रिपोर्ट में देखिए कि भारत के ज्यादातर स्टूडेंट मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन क्यों जाते हैं?

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS